Sep 24, 2016

25 सितंबर को फेसबुक पर शेयर हो जाएगी आपकी Whatsapp डिटेल, ऐसे बचाएं

इन दिनों Whatsapp पर आ रहा नया पॉलिसी अपडेट चर्चा का विषय बन चुका है। इस पॉलिसी अपडेट में फेसबुक पर आपके व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स और कुछ डिटेल्स शेयर करने की बात कही जा रही है। 25 सितंबर तक ऐसा करना आपके लिए जरूरी क्योंकि ऐसा नहीं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा। लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक सेटिंग है जिसके जरिए आप इसें रोक सकते हैं।
इसलिए आ रहा है व्हाट्सएप अपडेट मैसेजWhatsapp आपकी डिटेल फेसबुक पर शेयर करेगा जिसके जरिए फेसबुक पर आपके ऐड्स आएंगे। एक बार आपकी सूचना व्हाट्सएप के जरिए फेसबुक पर शेयर हो गई तो उसके अनुसार आपकी फेसबुक वॉल पर ऐड दिखाए जाएंगे। फेसबुक यूजर लिस्ट की इन्फॉर्मेशन को ऐड्स से मैच करेगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपने अपने व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल करते हुए टिकट बुकिंग की है तो उसके बाद आपकी फेसबुक वॉल पर  ऐड्स दिखाए जाएंगे।

ये जानकारी होगी शेयरWhatsapp में यूजर्स के मोबाइल नंबर, डिवाइस इन्फॉर्मेशन जैसे कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है और कौन सा स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं ऐसी जानकारी फेसबुक से शेयर की जाएगी।
ऐसे रोकें डिटेल शेयर होने सेजैसे ही व्हाट्सएप आपको टर्मस और सर्विसेज का मैसेज भेजे तो एग्री करने से पहले शेयर My Whatsapp Account Information को अनचेक करें। यदि आपका ऐप अपडेट है तो अकाउंट में जाएं, फिर प्राइवेसी में जाएं, फिर Share My Account Data को अनचेक करें।
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट की Settings में जाएं। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये ऑप्शन टॉप राइट कॉर्नर में मिलेगा तथा आईफोन यूजर्स के लिए लोअर राइट कॉर्नर में।- एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए सेटिंग्स समान हैं। अकाउंट ऑप्शन में जाकर व्हाट्सएप प्राइवेसी पर क्लिक करें।- इसके बाद शेयर माई अकाउंट इंफो ऑप्शन को अनचेक कर दें। इसके बाद स्क्रीन एक प्रॉम्प्ट मैसेज आएगा जिसमें आप Dont Share पर क्लिक करें।